पुलवामा हमले में 40 भारतीय जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गम और गुस्से की लहर देखी गई. इसके दो हफ्तों के अंदर ही भारतीय सेना ने देश और देश की सीमाओं से बाहर जाकर इसके जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग मंचों से इस हमले के जिम्मेदार को चुन-चुनकर मारने की बात कहते हुए पाकिस्तान और आतंकवादियों को चेतावनी दी. आप भी देखिए सो शायरी के इस एपिसोड में मोदी का ये गुस्सैल अवतार.
After the martyrdom of 40 Indian soldiers in the Pulwama attack, there was a wave of anger throughout the country. Within two weeks, the Indian Army took action against terrorist who were behind the attack. Prime Minister Narendra Modi has warned Pakistan and terrorists from different forums, saying that the responsibles will not leave in any condition. Watch angry incarnation of PM Modi in this episode of So Shayari.