दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित को अरविंद केजरीवाल कड़ी टक्कर देने वाले हैं. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित विकास के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन केजरीवाल भी बिजली के ऊंचे दाम और पानी के बिलों में हो रही धांधली को लेकर दिल्ली सरकार की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में दोनों के बीच घमासान जारी है.