scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: चीन की मुकाबले की तैयारी, मोदी की कूटनीति भारी

सो सॉरी: चीन की मुकाबले की तैयारी, मोदी की कूटनीति भारी

भारत-चीन लद्दाख सीमा पर 15-16 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक मारे गए थे. दोनों देशों के बीच इस विवाद को सुलझाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. बैठकों के साथ ही भारत सरकार कूटनीतिक तरीके से भी चीन को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री का रूस दौरा और अमेरिका का भी भारत के साथ खड़ा होना एक अहम संकेत हैं. कोरोना वैशविक महामारी के बाद से ही दुनियाभर के कई बड़े देशों की चीन के प्रति नाराजगी भी खुल कर सामने आ रही है. आज सो सॉरी के इस एपिसोड में हम आपको दिखांएगे चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग और पीएम मोदी का 36 का आंकड़ा!

On 15-16 June on the Indo-China Ladakh border, there was a violent clash between the soldiers of the two countries in the Galvan Valley, in which 20 Indian soldiers were martyred. A round of meetings is going on to resolve this dispute between the two countries. Along with the meetings, the Indian government is also trying to surround China in a diplomatic manner. Watch this episode of So Sorry on this issue.

Advertisement
Advertisement