महाराष्ट्र की राजनीति में जबरजस्त उठापटक के बाद एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन ने सरकार बनाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. इस तरह बीजेपी-शिवसेना का 30 साल पुराना नाता टूट गया. इसके पहले देवेंद्र फडणवीस को नाटकीय रूप से सीएम की शपथ लेने के महज 80 घंटे बाद ही सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और बीजेपी सरकार बनाने से चूक गई. इसी पर आधारित है सो सॉरी का ये खास एपिसोड.
BJP President Amit Shah hit out at the alliance of Shiv Sena and NCP saying that, Hamko to apno ne loota, gairon me kahan dum tha. To know What was the reply of Uddhav Thackeray, Watch the hilarious episode of So Sorry.