प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल जिधर भी जाते हैं उन्हें गांधी परिवार की ही विरासत नजर आती है. सड़कें, चौक-चौराहे, अस्पताल से लेकर खेल स्टेडियम, पार्क, विश्वविद्यालय और अवॉर्ड तक गांधी परिवार के अलग-अलग लोगों के नाम से हैं. उन्होंने गांधी परिवार की इस विरासत की लिस्ट बनाने को कहा तो अधिकारियों के पसीने छूट गए, पन्ने कम पड़ गए और स्याही भी खत्म हो गई.
So Sorry at Gandhi family legacy