बिहार में चुनावी जंग जीतने के बाद बीजेपी की नज़र अब पश्चिम बंगाल पर है, और अपनी ताकत का प्रचार कर रही है. बंगाल की सत्ता पर 10 साल से काबिज ममता बनर्जी को मात देने के लिए बीजेपी पूरे जोर-शोर से जुट गई है, और 200 सीटें जीतने का दावा कर रही है. बंगाल में 200 से ज़्यादा सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी टीम 11 को रणभूमि में उतारा है तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद भी मोर्चा संभाल लिया है. वहीं ममता बनर्जी भी बीजेपी को टक्कर देने हुंकार भर रही हैं. इसी पर आधारित है सो सॉरी का ये लेटेस्ट एपिसोड.