scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: सबका चालान काटेगा रे तेरा गडकरी

सो सॉरी: सबका चालान काटेगा रे तेरा गडकरी

नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू किए जाने पर देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच हर जगह ट्रैफ‍िक पुलिस लगातार लोगों का चालान काट रही है. आम लोगों के लिए चालान शब्द किसी बम विस्फोट से कम नहीं है. जबसे नया मोटर व्हीकल एक्ट आया है, तबसे चालान के चक्कर में पूरा इंडिया फंसा हुआ नजर आ रहा है.  कहीं चालान होने पर कोई अपनी बाइक में ही आग लगा दे रहा है तो कोई खुदकुशी की धमकी दे रहा है . वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस एक्ट के लागू किए जाने की खुलकर पैरोकारी कर रहे हैं. इसी पर आधारित है सो सॉरी की ये खास पेशकश.

After the new motor vehicle act 2019 every person coming out on roads with their vehicles, are afraid due to heavy fines. Some state governments have also requested centre to give relief over heavy challan under new act. But union road and transport minister Nitin Gadkari is appreciating the new motor vehicle act. Enjoy this episode of So sorry.

Advertisement
Advertisement