scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: कोरोना से बचने के लिए ह‍िंंदुस्तान‍ियों को चेता रहा ये गब्बर

सो सॉरी: कोरोना से बचने के लिए ह‍िंंदुस्तान‍ियों को चेता रहा ये गब्बर

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर ने देश भर में सभी को भयभीत कर रखा है. आखिर कब निकलेगा इसका समाधान. कोरोना के उपचार मिलने में वक्त लग रहा है, ऐसे में खुद की सुरक्षा को बनाएं अपने दैनिक जीवन का आधार. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग है बहुत जरूरी, लोगों से जितनी दूरी आपकी जिंदगी तभी तक भरी पूरी. यही है कोरोना को हराने का पहला कदम. घरों से बाहर न निकले अपने आपको एंटरटेन करने का घरों पर ही ढूंढें इंतेज़ाम. अपने चेहरे और आंख-नाक को छूने से बचे और दिन में अनेक बार हाथों को साबुन से धोएं. जरूरत पड़ने पर सेनिटाइजर का उपयोग भी काफी सहायक है. घरों को रखे साफ और खुद घरों में रहकर रहें सुरक्षित. यही है कोरोना वायरस को हराने के लिए हमारा योगदान. सो सॉरी के इस एपिसोड का लक्ष्य लोगों को जागरूक करने से है. देखिए और जानिए आखिर क्या है इस एपिसोड में खास.

With the spike in coronavirus cases despite the nationwide lockdown, one thing we can do is to follow social distancing rule. Also, washing our hands in regular intervals to avoid the spread of the deadly coronavirus. This episode of So Sorry raises awareness about the same. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement