देश के दिल यानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 का ऐलान हो गया है. इस ऐलान-ए-जंग के बाद ही सभी सियासी दलों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. साथ ही सभी जनता को रिझाने वादों की झड़ी के साथ जीत के दावे भी कर रहे हैं, यानी सभी इस समर में सभी का मानना है कि खेलेंगे हम जी जान से. देखिए दिल्ली चुनाव 2020 पर सो सॉरी की ये खास पेशकश.
The election dates for the much-anticipated Delhi assembly elections has been announced. Elections in Delhi will be held on February 8 in a single phase and the results will be announced on February 11. MeanWhile all political parties included AAP, BJP and Congress are ready to fight the battle Jee Jaan se. Watch special episode of So Sorry on Delhi assembly elections 2020.