scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry on Kejriwal Politics: केजरीवाल की 'कॉमन मैन' पॉलिटिक्स पर देखें सो सॉरी!

So Sorry on Kejriwal Politics: केजरीवाल की 'कॉमन मैन' पॉलिटिक्स पर देखें सो सॉरी!

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब अन्य राज्यों में चुनावों की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसमें गुजरात एक अहम राज्य है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर गुजरात पर है. वहीं कन्नड अभिनेता सुदीप किच्चा द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा न मानने पर भी विवाद खड़ा हो गया है. इस बार का'सो सॉरी' एपिसोड इसी पर आधारित है जिसमें केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब, गुजरात, कोलकाता में 'कॉमन मैन' का उच्चारण कैसे किया जाता है और साथ में यह भी बता रहें हैं कि कन्नड में भी वे इसे बोलना जल्दी ही सीख लेंगा. इन्हीं सब सियासी घटनाक्रम पर देखें सो सॉरी का ये खास एपिसोड.

This episode of So Sorry is a hilarious take on Aam Aadmi Party leader and Delhi chief minister Arvind Kejriwal's politics in the different states of India. Watch this episode of So Sorry.

Advertisement
Advertisement