भारत कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बड़ी जंग लड़ रहा है. देश में लॉकडाउन 2.0 लागू है. बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है. हालात के मद्देनजर कई राज्यों के कोरोना प्रभावित हिस्सों में सीलिंग की गई है. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार में कमी आई है. इस पर देखें गब्बर कोरोना का सो सॉरी का ये खास एपिसोड देखें.
In this episode of So Sorry watch what Gabbar Corona and his allies think about the lockdown extension in the country till May 3rd.