चीन के चालबाजियों और नापाक हरकतों को देखते हुए भारत ने उसपर चौतरफा हमला बोल दिया है. आर्थिक मोर्चे पर चोट देने के लिए मोदी सरकार ने कई चीनी ऐप को भारत में बैन कर दिया. चीन को भारत का से कदम चुभ गया. इसके खिलाफ उसने भारत से दो-दो हाथ करने की भी कोशिश की लेकिन उसे जल्द ही पता चल गया कि ये इतना आसान नहीं है. अब चीन गुस्से में लाल हाथ मलता नजर आ रहा है. इसी पर आधारित है सो सॉरी का ये एपिसोड.