देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पूरे देश भर में मरीजों की संख्या 330 से भी ज्यादा हो गई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 60 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं. मुंबई समेत महाराष्ट्र के चार शहरों में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. कोरोना वायरस को हराने के लिए सबसे बड़ा हथियार बचाव ही है. सो सॉरी के इस एपिसोड में देखिए कैसे दें कोरोना को मात?