प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं. जिसमें 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों को शामिल होंगे. इस बार उनके कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. इससे पहले ह्यूस्टन में माहौल पूरी तरह से ‘मोदीमय’ हो गया. पीएम मोदी इस अमेरिका यात्रा में आतंकवाद पर भी निशाना साधा सकते हैं. वहीं पाकिस्तान 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में टांग अड़ाने की फिराक में साजिश रच रहा है. इसी पर पेश है सो सॉरी की हमारी गुदगुदा देने वाली पेशकश.
Prime Minister Narendra Modi is on his seven-day visit to the United States to attend the 74th session of the United Nations General Assembly. PM Modi will be joined by US President Donald Trump and will address over 50,000 Indian-Americans. The people in Houston is already excited for PM Modi visit. Enjoy this episode of So Sorry on Howdy Modi.