INX मीडिया केस में जिस तरह से CBI पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के पीछे पड़ी है उससे पी. चिदंबरम को अपनी सरकार के पुराने दिन याद आ रहे होंगे, जब वह UPA सरकार में गृहमंत्री हुआ करते थे और CBI पर उनका हुक्म चलता था. अब जबकि NDA की सरकार में अमित शाह गृहमंत्री हैं तो वही CBI जो कभी चिदंबरम से आदेश लिया करती थी, अब उन्हीं की रिमांड लेती घूम रही है. देखिए सो सॉरी की इस गुदगुदा देने वाली पेशकश में.
In INX Media case former finance and home minister P Chidambaram have been sent in CBI custody till 2 September by order of Rouse Avenue Court. The way CBI is chasing Chidambaram, former home minister would have been remembering his old days when he had the charge of home ministry and CBI used to report him. But now when Amit Shah is Home Minister, CBI is fighting to get his remand. Watch hilarious presentation of So Sorry.