scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry: मोदी के जानशीन बने बाइडेन! भारत-US की कितनी पक्की हो गयी दोस्ती?

So Sorry: मोदी के जानशीन बने बाइडेन! भारत-US की कितनी पक्की हो गयी दोस्ती?

हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस टूर पर गए थे. राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन के साथ उनकी पहली मुलाकात होनी थी और सबकी नजरें इस मीटिंग पर टिकी थीं. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी के रिश्ते बहुत ही अच्छे थे. इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि क्या मोदी और बाइडेन के बीच भी वैसा ही रिश्ता बन पायेगा? लेकिन इस एक मुलाकात के बाद साफ हो गया कि राष्ट्रपति कोई भी हो लेकिन भारत के साथ यूएस के रिश्ते पहले जितने ही मजबूत हैं. बाइडेन ने मोदी को वापस आते समय कई तोहफे भी दिए. देखें मोदी-बाइडेन की इसी दोस्ती पर सो सॉरी का ये एपिसोड.

Recently, PM Narendra Modi went on a US tour. Everyone was waiting for his meeting with Joe Biden and speculations were being made whether Modi and Biden would have a similar relationship as Obama and Trump. But after this meeting, it was clear that Modi and Biden share good relations. Watch this episode of So Sorry on this Modi-Biden friendship.

Advertisement
Advertisement