भारत कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बड़ी जंग लड़ रहा है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे में नियमों का पालन करना जरूरी है. पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में सोशल डिस्टेंसिंग, अच्छे से हाथ धोने और खुले में शौच न जाने की बात कही थी. लेकिन कई लोग हैं जो अभी भी इस बात को समझ नहीं रहे हैं. उन्हीं को थोड़ा अलग और मजेदार ढंग से समझाने के लिए आजतक लेकर आया है सो सॉरी का यह सेग्मेंट. तो देखें इस बार का सो सॉरी- खुल्लम खुल्ला नहीं करेंगे.
At a time when the cases of coronavirus continue to surge across the nation, this episode of So Sorry spreads the message of how to contain the spread of the deadly virus by maintaining social distancing. Watch this video.