भारत कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बड़ी जंग लड़ रहा है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है. हालात के मद्देनजर कई राज्यों के कोरोना प्रभावित हिस्सों में सीलिंग की गई है. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या मोदी सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाएगी और क्या लॉकडाउन के बीच कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की सीलिंंग से हम कोरोना नाम की महामारी की चुनौती से जीत पाएंगे. इसी मुद्दे पर है सो सॉरी का ये एपिसोड.
In all likelihood, the lockdown will be extended till April 30th, which will prevent the Coronavirus from further spreading in the country. Watch this episode of So Sorry.