scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: सियासी अखाड़े में मोदी के सपूत, कहां लगा निशाना कहां गए चूक?

सो सॉरी: सियासी अखाड़े में मोदी के सपूत, कहां लगा निशाना कहां गए चूक?

बीजेपी के एजेंडे में शामिल अयोध्‍या के मुद्दे को साल 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमलीजामा पहनाया गया. साथ ही मोदी सरकार 2.O ने कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को हटाने, SPG और ट्रिपल तलाक बि‍ल समेत कई मुद्दों पर भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन देश की खराब अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के मामले में मोदी सरकार के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं. इसी पर आधारित है सो सॉरी की हमारी ये खास पेशकश.

Scrapping article 370, Triple Talaq bill and clearing way for construction Ram temple are some of the biggest achievements of Narendra Modi government second tenure. But Modi government failed to hit the economical goals in political arena as GDP continued its downward spiral for the seventh consecutive quarter, falling to 4.5 per cent in the second quarter of the year 2019-20. Watch our hilarious presentation of So Sorry.

Advertisement
Advertisement