भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गहराता जा रहा है. चीन पहले भी भारतीय क्षेत्रों में अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर चुका है. एक तरफ तो कोरोना वायरस को लेकर चीन दुनियाभर की नजरों में गुनाहगार बना हुआ है वहीं अब भी वह दूसरे देशों की जमीन पर घुसपैठ करने से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में भारत सरकार ने मेड इन इंडिया के तहत चीन को बुलेट के साथ ही वॉलेट से भी जवाब देने की तैयारी कर ली है. इसी पर आधारित है हमारा सो सॉरी का ये एपिसोड.
Amid heightened tensions between India and China over border dispute, Modi government has chalked out a plan to corner China on many fronts. This episode of our special show So Sorry is based on India's Made in India plan to show China that we are not going to compromise with them at any cost when it come to losing our border areas. Watch this politoon here.