scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरीः मोदी का मास्टर स्ट्रोक

सो सॉरीः मोदी का मास्टर स्ट्रोक

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को मात दी. इस जीत ने कांग्रेस को आत्मविश्वास से भर दिया और राहुल गांधी की चुनावी रणनीति की चारों तरफ सराहना की गई. किसान, जीएसटी जैसे मुद्दों को राहुल गांधी ने इस चुनाव में उठाया. साथ ही कहा गया कि एससी/एसटी एक्ट को लेकर नाराज सवर्ण मतदाताओं ने भी बीजेपी का साथ नहीं दिया. लेकिन बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक ने राजनीति के मैदान में सभी सियासी दलों को चित कर दिया. साथ सवर्णों में नाराजगी को भी कम कर दिया. आज का सो सॉरी इसी मुद्दे पर हैं. देखें वीडियो.

In Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan assembly elections, Congress defeated BJP. This victory filled the Congress with confidence and Rahul Gandhi election strategy was appreciated all around. Rahul Gandhi raised issues such as farmers crisis, GST in this elections. It was also said that the angry upper cast voters did not cooperate with the BJP even after the SC/ST Act. But later, Prime Minister Narendra Modi master stroke left back all the political parties in the field of politics. Along with the discontent also in the upper castes. Today So Sorry are on this issue. watch video.

Advertisement
Advertisement