देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ घमासान छिड़ा हुआ है. तमाम सियासी पार्टियां और धार्मिक संगठन CAA (Citizenship Amendment Act) और NRC (National Register of Citizens) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं CAA और NRC की आग में जामिया और AMU जैसे विश्वविद्यालयों के छात्र भी सड़कों पर उतरे हैं. देश के कई सारे राज्यों में CAA-NRC के विरोध की आड़ में हिंसा और आगजनी भी देखने को मिली है. लेकिन इन मुद्दों से इतर एक वर्ग ऐसा भी है जो नागरिकता की लड़ाई में सरकार के सामने रोजगार के लिए हाथ फैलाए खड़ा है. देखिए सो सॉरी का ये एपिसोड.
There is an uproar against the Citizenship Amendment Act across the country. All political parties and religious organizations are protesting against CAA (Citizenship Amendment Act) and NRC (National Register of Citizens). However, the youth is asking for employment from the government. Watch So Sorry.