मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच कुछ समय पहले तनातनी हुई उसपर एक बार फिर मुलायम का दर्द छलका है. उन्होंने शायरी के अंदाज में कहा कि 'हमने लगाई साईकिल, गद्दी और पैडल, हमारे लड़के ने हमें पैदल कर दिया'. देखें- 'सो सॉरी' का ये पूरा वीडियो.