नरेंद्र मोदी आज पीएम बन जाएंगे. रेस कोर्स में तो वह शिफ्ट हो ही चुके हैं. आज दुनिया उन्हें राष्ट्रपति के दरबार में शपथ लेते भी देखेगी. मोदी के लिए यहां तक पहुंचना चुनौती तो थी. लेकिन काफी मुश्किल भी नहीं थी यह जंग. बड़ी आसानी से उन्होंने अपने विपक्षियों को धूल चटाई. सो सॉरी की नजर से देखिए मोदी ने कैसे जीती यह रेस.