बिहार के सियासी संग्राम में किसे जीत मिलेगी यह तो 10 नवंबर को पता लग जाएगा लेकिन इस लड़ाई में तमाम दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. इस बार के चुनाव में नौकरी का मुद्दा सबसे बड़ा रहा. चुनाव में जहां एक तरफ आरजेडी ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया तो वहीं नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए ने भी 19 लाख रोजगार की बात की. बिहार में थोक के भाव नौकरियां देने के वादों की बहार है. देखें इसी पर आजतक का 'पॉलिटून' स्पेशल सो सॉरी.