आमतौर पर राजनीतिक पार्टियों के चंदे की पारदर्शिता पर बहस छिड़ी रहती है. इस बीच बजट 2017 के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की है कि अब कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी एक आदमी से सिर्फ 2000 रुपये तक ही कैश में चंदा ले सकती है.चंदे के रूप में बड़ी रकम चेक या डिजिटल माध्यम से ली जा सकती है. हर राजनीतिक दल को तय समय में अपना रिटर्न फाइल करना होगा. पार्टी फंड के लिए दानदाता बॉन्ड खरीद सकेंगे.