पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख दोनों के नाम में शरीफ जुड़ा है. लेकिन भारत को पाकिस्तानी शरारत ही झेलनी पड़ती है शराफत से कभी साबका भी नहीं होता. पाकिस्तान के दोमुंहे चेहरे पर एक जोरदार मगर मजेदार प्रहार.