अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव संपन्न हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन से व्हाइट हाउस की दौड़ में आगे निकल गए. लेकिन जोशों खरोश से हिलेरी का प्रचार करने वाले बराक ओबामा को ऐसे छोड़ना पड़ेगा व्हाइट हाउस और यूं होगी लड़ाई, आप ही देखिए.