बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पिछले 2 सालों से टॉपर्स घोटाले होने की वजह से फजीहत झेल रही है. इस साल की इंटरमीडिएट परीक्षा में 42 साल के गणेश कुमार ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाकर अपने आप को 24 साल का बताया और इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स टॉपर बन गया. बिहार में बच्चों को अब फेल होने से नहीं बल्कि टॉप करने से डर लगता है. बिहार टॉपर्स पर देखिए सो सॉरी की खास पेशकश.