2014 के आम चुनाव सिर पर हैं और बीजेपी व कांग्रेस चुनावी मैदान में अपने-अपने क्षत्रपों के साथ आमने-सामने खड़े हैं. लेकिन ये क्या बीजेपी के क्षत्रप विरोधी खेमे से युद्ध लड़ने की बजाय आपस में ही भिड़ रहे हैं. मोदी ने अपनी ही पार्टी के सबसे बड़े क्षत्रप आडवाणी पर तीरों की बौछार करके उन्हें तीरों की शैय्या पर लिटा दिया है.