मोदी और केजरीवाल के मुकाबले को लेकर दिल्ली इलेक्शन खासा चर्चा में रहे. इस दौरान खबरें तमाम आई हैं, चुनाव प्रचार से लेकर आरोप-प्रत्यारोप और हार जीत के फैसले तक. इस पूरे घटनाक्रम को सबने अपनी नजर से देखा, मगर सो सॉरी के नीलू और पीलू...? खबरों के साथ चिकोटी ऐसे काटते हैं कि कोई बात चुभती है, तो भी शिकायत नहीं होती..