देश कोरोना की बढ़ती रफ्तार और ओमिक्रॉन के नए खतरे से जूझ रहा है लेकिन फिर भी हर तरफ लापरवाही नजर आ रही है. नाइट कर्फ्यू और पाबंदियों के बीच लोग नए साल का जश्न मनाने में मसरूफ हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इससे अछूती नहीं हैं. तीसरी लहर की आहट के बीच सभी पार्टियों चुनावी रैलियों में अपनी ताकत दिखा रही हैं. देश के प्रधानमंत्री से लेकर विपक्षी नेता तक, सभी जनता को लुभावने वादों का लालच दे रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल हवा हो रहे हैं. इस पर देखें सो सॉरी.
As Covid-19 cases once again rise in several parts of the country, this episode of So Sorry highlights how political parties busy in election rally amid Covid surge. Watch video.