तालिबान की नई सरकार में नया कुछ भी नहीं है. ये सरकार पिछली सरकार के जैसी ही है. 33 सदस्यों वाली इस सरकार में प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तक पिछली सरकार में काम कर चुके हैं. इसलिए जो देश ऐसा सोच रहे हैं कि ये नई तरह की सरकार है और इसकी सोच बदली हुई होगी, वो बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं. इस पर देखें सो सॉरी.
This edition of the So Sorry is a comical take on the new Taliban government in Afghanistan. The new cabinet, entirely male, is made up of senior Taliban figures some of whom are notorious for attacks on US forces over the last two decades.