तमिलनाडु के महाबलीपुरम में दुनिया के दो सुपरपावर भारत और चीन की बैठक से दोनों देश में जोश हाई दिखा, लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान के होश उड़ गए. मोदी और शी जिनपिंग के बीच आतंकवाद और कट्टरतावाद पर बात हुई, लेकिन कश्मीर का मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. पाकिस्तान की सोच से उलट उसके दोस्त चीन के कश्मीर का मुद्दा न उठाने से इमरान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. मोदी और जिनपिंग की ये सुपरपावर यारी इमरान पर भारी पड़ रही है. इसी पर आधारित है सो सॉरी की खास पेशकश.
No discussion on Jammu And Kashmir held during Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping informal bilateral meeting in Mahabalipuram. Once again, Pakistan left isolated on Kashmir issue. The latest episode of So Sorry is a hilarious take on PM Modi-Xi Jinping meeting over which Pakistan cried foul.