scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: जब पीएम मोदी ने जंगल में लगाई 'पॉलिटिकल क्लास'

सो सॉरी: जब पीएम मोदी ने जंगल में लगाई 'पॉलिटिकल क्लास'

डिस्कवरी पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के शो का देशभर की जनता को इंतजार है. प्रोग्राम का प्रसारण 12 अगस्त को डिस्कवरी पर होगा.  इस खास एपिसोड में देखिए कि कैसे पीएम मोदी जंगल के जीव-जस्तुओं के जरिए होस्ट बेयर ग्रिल्स को भारतीय राजनीति का ज्ञान दे रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी ने जंगल में पाए जाने वाले जीवों को राजनीतिक दलों के सिंबल के जरिए समझाने की कोशिश की है. इसी पर देखिए हमारा खास शो सॉरी.

This episode of So Sorry based on Man vs Wild. PM Narendra Modi will be seen accompanying Bear Grylls into the Jim Corbett park in Uttarakhand. Watch a hilarious take on when PM Modi set political class in the forest.

Advertisement
Advertisement