scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: मोदी की 'टैक्स नीति'- बुलाता है मगर जाने का नहीं...

सो सॉरी: मोदी की 'टैक्स नीति'- बुलाता है मगर जाने का नहीं...

ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसलेस टैक्स असेसमेंट की शुरूआत की है. फेसलेस टैक्स असेसमेंट को टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री की इस नई टैक्स नीति में आपको भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती और न ही किसी टैक्स प्रोफेशनल या एकाउंटेंट के पास जाना पड़ेगा. अब आप अपने घर बैठे बिना किसी टैक्स अधिकारी से मिले इनकम टैक्स पोर्टल पर ई-फाइल असेसमेंट रिप्लाई कर सकते हैं. सो सॉरी के इस एपिसोड में देखिए कैसे शायराना अंदाज में मोदी आदमी को नई टैक्स नीति समझा रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi launched a platform Transparent Taxation- Honoring the Honest, which, he said will strengthen efforts of reforming the tax system. The platform will ease tax compliance. With new faceless assesment, effort is to make tax system seamless, painless and faceless. In this episode of So Sorry, watch how Modi is explaining the new tax system to a tax payer.

Advertisement
Advertisement