महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी सर्कस देखने को मिल रहा है. बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव जीतने के बाद अपनी मुख्यमंत्री के पद की जिद के चलते शिवसेना-बीजेपी का साथ छूट गया. इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर अपनी हसरत पूरी करना चाह रही है. महाराष्ट्र के इस सियासी सर्कस में अमित शाह कैसे शिवसेना के उद्धव ठाकरे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, सो सॉरी के इस एपिसोड में देखिए.
Today in this episode of So Sorry we will show you the political circus of Maharashtra. BJP and Shivsena have broken their alliance due to their tenacity over the post of chief minister. Now Shiv Sena came up with the NCP and congress to get on the chair of Maharashtra CM. How Amit Shah tried to convince Thackery to form government, watch in this episode of So Sorry.