scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry: 10 मार्च को नतीजे, नेताओं का दिल 'धक-धक करने लगा...'

So Sorry: 10 मार्च को नतीजे, नेताओं का दिल 'धक-धक करने लगा...'

उत्तरा प्रदेश समेत 5 राज्यों में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हुए. अब इनके नतीजों पर सबकी नजर है. चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं, जनता के साथ नेताओं का डर भी बढ़ रहा है. सभी राज्यों के एग्जिट पोल्स तो आ चुके हैं और ये सिर्फ अनुमान ही हैं. असल नतीजों के लिए 10 मार्च को बैलेट खुलेंगे और वोटों की गिनती शुरू होगी. लेकिन नतीजों से पहले नेताओं का दिल अब 'धक-धक' करने लगा है. इसी मुद्दे पर पेश है इस बार का सो सॉरी संस्करण. योगी, राहुल, प्रियंका गांधी, अखिलेश-जयंत, धामी, केजरीवाल, चन्नी समेत अन्य नेताओं के दिल का हाल जानिए, इस वीडियो में.

Assembly elections were held in February-March in 5 states. Now results are awaited that will be announced on March 10. As the days are passing, the fear of the leaders is also increasing along with the public. The hearts of the leaders have started beating very fast ahead of the election result. Watch this episode of So Sorry.

Advertisement
Advertisement