पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में भी मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं. सभी चाहते हैं कि यह वायरस जल्द से जल्द खत्म हो जाए. कोरोना को लेकर World Health Organization यानी WHO कई बार नई गाइडलाइन्स जारी कर चुका है. कभी सादे मास्क का उपयोग करने की बात कहता है तो कभी एन-95 मास्क की. इसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि चाहता क्या है WHO? देखें इसी पर आजतक का मजेदार पॉलीटून, सो सॉरी.