scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: इमरान की नौटंकी, सर पर आतंकी

सो सॉरी: इमरान की नौटंकी, सर पर आतंकी

'सो सॉरी' के इस दिलचस्प शो में देखें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की कैसे ठानी और पाकिस्तान को कैसे धमकाया. यह शो मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के उस वादे पर आधारित है जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले के बाद कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि सेना को खुली छूट दे गई है. दूसरी ओर इमरान खान यह कहते देखे जा रहे हैं कि भारत अगर सबूत दे तो वे कार्रवाई करने को तैयार हैं. पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अब पाकिस्तान से बातों का वक्त निकल गया, अब कार्रवाई का समय है.

In interesting show So Sorry see how the Prime Minister Narendra Modi resolved to teach Pakistan a lesson and threatened Pakistan. This show is mainly based on the promise of the Prime Minister Modi, in which he had warned after the Pulwama attack that Pakistan would have to pay its big price. He also said that the army was given an open rebate. Imran Khan, on the other hand, is seen saying that if India gives evidence, then they are ready to take action. After the Pulwama attack, PM Modi also said that the time has come for talks with Pakistan, now is the time for action.

Advertisement
Advertisement