scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: राहुल गांधी का जेलर अंदाज में फरमान- आधे इधर जाओ-आधे उधर जाओ...

सो सॉरी: राहुल गांधी का जेलर अंदाज में फरमान- आधे इधर जाओ-आधे उधर जाओ...

दो राज्‍यों महाराष्‍ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस पार्टी में कोहराम मचा हुआ है. पार्टी के कई दिग्‍गज नेताओं समेत दूसरे नेता पार्टी छोड़ चुके हैं तो कई जगहों से बगावत के सुर सामने आए हैं. इन सबसे भारतीय जनता पार्टी को काफी फायदा होता नजर आ रहा है. अब कांग्रेस के सामने अपने नेताओं को संतुष्‍ट करना और पार्टी की साख बनाए रखना चुनौती से कम नहीं है. इस बीच सो सॉरी की खास पेशकश में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का फिल्‍म शोले में असरानी द्वारा निभाया जेलर वाले किरदार का अवतार सामने आया है.

Assembly Elections in Haryana and Maharashtra will take place on October 21. Earlier, Congress party facing attrition. Even some of party Senior leader has admitted the struggles of the Congress are such that it is unlikely to win the upcoming assembly elections. Paryt is facing a major challenge from its rebel candidates. Meanwhile So sorry presents Jailor Avatar of Rahul Gandhi.

Advertisement
Advertisement