scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: जब राहुल गांधी ने लगाया 370 का बैंडेज

सो सॉरी: जब राहुल गांधी ने लगाया 370 का बैंडेज

मोदी सरकार के कश्‍मीर में 370 हटाए जाने के फैसले के बाद विपक्ष में बैठी कांग्रेस की एक नहीं चली. तमाम विरोध और हो-हल्‍ले के बाद कांग्रेस खुद अपने ही गोल में हिट करती करती नजर आई. इसके बाद राहुल गांधी ने विपक्ष के बड़े नेताओं के साथ कश्‍मीर के दौरे पर जाने का मन बनाया, लेकिन इसमें भी उनके मंसूबों पर पानी फ‍िर गया.  उनका लगाया 370 का बैंडेज अब उनको ही जला रहा है. अब क्‍या होगा राहुल गांधी का अगला कदम, देखिए सो सॉरी की इस खास पेशकश में.

On the issue of Article 370, Congress leader Rahul Gandhi criticised the government for tearing apart Jammu and Kashmir. BJP continuously attacked the Congress leader and saying his immaturity has become a bane for the party. After that Rahul Gandhi paste bandage on his mouth. Watch this episode of So Sorry.

Advertisement
Advertisement