कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दलित प्यार तो सभी जानते हैं. वे कभी दलितों के घर खाना खाते हैं तो कभी उनके घर रात में डेरा डाल देते हैं. अब उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए ‘इस्केप वलोसिटी’ सिद्धांत पेश किया है. So Sorry में देखिए उनका यह ज्ञान क्या गुल खिलाता है.