पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है और अस्पतालों का हाल बेहाल है. केसों की तादाद में लगातार रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं और मरीजों को बेड की कमी से जूझना पड़ रहा है. बेड मिल भी जाए तो फिर आईसीयू, वेंटिलेटर, दवाओं और ऑक्सीजन का संकट. जिसकी वजह से कई मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे माहौल में कालाबाजारी के भी कई मामले सामने आए. इसी पर देखें सो सॉरी की ये खास पेशकश.
This edition of So Sorry focuses on the Covid second wave crisis in India, which has left the nation grappling with a severe oxygen shortage, bed crisis and with several states being forced back into a lockdown. Watch this episode of So Sorry.