हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच बाबाओं और संतों को राज्य मंत्री के दर्जे से नवाज कर सभी को चौंका दिया था. नर्मदानंद जी, हरिहरानंद जी, कंप्यूटर बाबा, भय्यूजी महाराज और योगेंद्र महंतजी को राज्य सरकार में राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया गया है. इसपर देखें सो सॉरी की ये खास पेशकश.