देश की राजनीति में अपना विशेष योगदान देने वाले सबसे बड़े प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. एक ओर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का हाथ थामा, तो बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. बीएसपी भी लगातार सपा-कांग्रेस गठबंधन और पीएम मोदी पर हमलावर रही. इस बार चुनाव प्रचार के दौरान भाषा की गरिमा भी टूटी और भाषा की नई परिभाषा भी गढ़ी गई. वहीं उत्तर प्रदेश में गुजरात के गधों की खूब चर्चा रही. 'सो सॉरी' में देखिए 'यूपी में दम है, गधे यहां हम हैं'.