यूपी की जनता बदहाली में जी रही है. मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ित राहत कैंपों में ठंड से मर रहे हैं. और इन हालातों में यूपी के मंत्री और विधायक स्टडी टूर के नाम पर यूरोप की सैर कर रहे हैं, करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं. इसी पर पेश हैं आज तक की खास पेशकश So Sorry...