scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: राजस्थान के मैजिक शो में जादूगर का छू मंतर!

सो सॉरी: राजस्थान के मैजिक शो में जादूगर का छू मंतर!

राजस्थान में सत्ता डांवाडोल है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खटास इतनी बढ़ गई कि अब राज्य की सरकार दो खेमों में बट चुकी है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुलकर पायलट पर एक के बाद एक हमले करते चले जा रहे हैं. वहीं सचिन पायलट अब तक पूरी स्थति को लेकर सामने नहीं आए हैं. कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ राजस्थान विधानसभा स्पीकर के एक्शन पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दी है. ऐसे में मुख्यमंत्री चाहते हैं कि विधानसभा सत्र सोमवार को बुलाया जाए ताकि वो अपना शक्ति प्रदर्शन कर पाएं, वहीं राज्यपाल की दलील है कि उन्हें किसी फैसले पर पहुंचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए. इस सियासी खींचतान में पायलट का चलेगा स्टंट या गहलोत दिखाएंगे जादू, देखिए सो सॉरी.

The sourness between Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot and Sachin Pilot has increased so much that now the state government has been divided into two camps. The High Court has stayed the action of the Rajasthan Legislative Speaker against the rebel MLAs of the Congress. Will Pilot perform his stunt successfully or Ashok Gehlot have some magic trick to show?

Advertisement
Advertisement