scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: रुपया गिरा रे... अंतरराष्ट्रीय बाजार में

सो सॉरी: रुपया गिरा रे... अंतरराष्ट्रीय बाजार में

हाल ही केंद्र सरकार ने ये माना कि देश की आर्थिक व्यवस्था कमजोर हो रही है, मंदी का खतरा सर पर मड़रा रहा है. केंद्र सरकार ने इस आर्थिक संकट से लड़ने के लिए अपना ब्लू प्रिंट भी साझा किया. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर की महाशक्तियों से भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की बात कर रहे हैं, वही अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमत लचर होती जा रही है. रुपए की गिरती कीमत और आर्थिक संकट पर काबू पाने के लिए किस तरह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-जान से जुटे हुए हैं, जानने के लिए देखिए सो सॉरी का ये एपिसोड.

Recently Central government admitted that the economy of India is going through hard time. The risk of recession is not very far. While Prime Minister Narendra Modi is talking about making India a 5 trillion dollar economy, but the the value of rupee is falling in international markets. In this episode of So Sorry, you will watch how Finance minister Nirmala Sitharaman, Home Minister Amit Shah and PM Narendra Modi is working hard to make economy stable.

Advertisement
Advertisement