scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: स‍ियासी कॉन्फ्ल‍िक्ट में DMK और AIADMK लेकर आए कौन से ग‍िफ्ट

सो सॉरी: स‍ियासी कॉन्फ्ल‍िक्ट में DMK और AIADMK लेकर आए कौन से ग‍िफ्ट

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ज‍िसके मुताब‍िक 6 अप्रैल को वोट‍िंग होगी, जबकि 2 मई को वोटों की काउंट‍िंग की जाएगी. प्रदेश में 234 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ज‍िसके ल‍िए डीएमके और एआईडीएमके, दोनों दल पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों स‍ियासी दलों ने वोटारों को लुभाने के ल‍िए तरह-तरह के वादों और सौगातों का जाल फेंका है. चुनावों का नतीजे तो 2 मई को ही सामने आएंगे, लेक‍िन तब तक आप देखें सो सॉरी की ये खास पेशकश.

Advertisement
Advertisement